साय सरकार के दो साल पूरे होने पर 22 को जश्न, आएंगे भाजपा अध्यक्ष नड्डा
बस्तर ओलंपिक के समापन में शामिल होंगे अमित शाह
रायपुर (चैनल इंडिया)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ का दौरा करने वाले हैं। वे 13 दिसंबर को जगदलपुर पहुंचकर बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में मुख्य अतिथि की भूमिका निभाएंगे। इसी दिन राज्य सरकार अपने दो साल पूरे होने का जश्न भी मनाएगी।
सरकारी सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री शाह का यह दौरा राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 13 दिसंबर को सरकार अपने दो वर्षों के कामकाज की रिपोर्ट जनता के सामने रखेगी और मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्य प्रदेशभर में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसी क्रम में 22 दिसंबर को सरकार के दो वर्ष का औपचारिक समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के आने की पुष्टि है। वे राज्य में चल रही योजनाओं और उपलब्धियों का आकलन करेंगे।

admin 









