केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज: रायपुर में करेंगे रात्रि विश्राम, कल 'बस्तर ओलंपिक' के समापन समारोह में भरेंगे हुंकार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज: रायपुर में करेंगे रात्रि विश्राम, कल 'बस्तर ओलंपिक' के समापन समारोह में भरेंगे हुंकार

रायपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज (शुक्रवार) शाम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं। अपने दो दिवसीय प्रवास के तहत, वह आज रात रायपुर में रुकेंगे और कल बस्तर के ऐतिहासिक आयोजन में शिरकत करेंगे।

क्या है गृहमंत्री का पूरा कार्यक्रम?

  • आज (शुक्रवार): शाम को रायपुर आगमन और राजभवन या निर्धारित स्थल पर रात्रि विश्राम।

  • कल (शनिवार): दोपहर 12 बजे रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। वहां वे इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में आयोजित 'बस्तर ओलंपिक-2025' के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद वे जगदलपुर से ही सीधे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

बस्तर ओलंपिक: खेल के जरिए बदलती तस्वीर

गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जगदलपुर में इस तीन दिवसीय महाकुंभ का विधिवत शुभारंभ किया।

  • भागीदारी: इस आयोजन में बस्तर संभाग के सातों जिलों के लगभग 3,500 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

  • खेल विधाएं: कुल 11 अलग-अलग खेलों में खिलाड़ी अपना जौहर दिखा रहे हैं।

  • विशेष टीम: इस बार बस्तर के 7 जिलों की टीमों के अलावा एक 8वीं विशेष टीम 'नुआ बाट' भी मैदान में है, जो इतिहास रचने को तैयार है।

नक्सल प्रभावित और सरेंडर कर चुके नक्सली भी मैदान में

इस ओलंपिक की सबसे खास बात यह है कि इसमें मुख्यधारा में लौट चुके (आत्मसमर्पित) नक्सली और नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवार के सदस्य भी भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री साय ने खिलाड़ियों के मार्चपास्ट की सराहना करते हुए कहा कि, "सरकार बस्तर के गांव-गांव तक विकास पहुंचा रही है। बस्तर अब हिंसा को पीछे छोड़ शांति, समरसता और समृद्धि की ओर बढ़ रहा है।"

कल होने वाले समापन समारोह में 276 विजेताओं, ओवरऑल चैंपियन और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को गृहमंत्री अमित शाह के हाथों सम्मानित किया जाएगा।