दिल्ली में फिल्म ‘120 बहादुर’ टैक्स-फ्री, शहीदों को सम्मान देने के लिए सरकार का बड़ा कदम
film 120 Bahadur
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने वॉर-ड्रामा फिल्म ‘120 बहादुर’ को टैक्स-फ्री करने की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह निर्णय रेजांगला युद्ध में चार्ली कंपनी के 120 वीर सैनिकों की अदम्य बहादुरी और बलिदान को सम्मान देने के लिए लिया गया है। फिल्म में विशेष रूप से मेजर शैतान सिंह भाटी की वीर नेतृत्व क्षमता को दर्शाया गया है, जिन्होंने 1962 के भारत–चीन युद्ध में अपने सैनिकों का नेतृत्व करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था।
टैक्स-फ्री होने के बाद फिल्म को दिल्ली के सिनेमाघरों में ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली। पहले ही दिन कई थिएटरों में भारी भीड़ उमड़ी और सुबह के शो तक में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक का उत्साह देखने को मिला।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘120 बहादुर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उन सैनिकों की गाथा है जिन्होंने रेजांगला की लड़ाई में अद्वितीय साहस और अटूट समर्पण दिखाया। मुख्यमंत्री के अनुसार, यह फिल्म देशभक्ति, नेतृत्व और बलिदान की भावना को जीवंत करती है और इसे टैक्स-फ्री करना उन वीरों के प्रति कृतज्ञता का छोटा सा प्रयास है।

admin 









