दिगंबर जैन महासमिति महिला विंग से स्वेटर और कंबल पाकर खिले बच्चों के चेहरे
रायपुर। श्री दिगंबर जैन महासमिति (छत्तीसगढ़ अंचल) महिला विंग द्वारा आज रानी अवंतीबाई शासकीय प्राथमिक शाला मोतीपुर, पाटन (दुर्ग) में बच्चों को स्वेटर, कंबल एवं टॉफ़ी बिस्किट वितरित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति की अध्यक्षा जया जैन, सचिव संध्या जैन, कोषाअध्यक्ष दीप्ति जैन के साथ रेखा जैन, सुनीता नायक,शिखा जैन, रेखा जैन, मीता जैन, नेहा जैन, रुपाली जैन, बबीता जैन, मयूरी जैन, नीलम जैन, विद्या जैन, अंजू जैन आदि सदस्यों की सहभागिता रही। कंबल एवं स्वेटर वितरण से स्कूल के सभी बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखी गई।
शाला प्राध्यापक व अध्यापक गणों द्वारा बच्चों को गर्म वस्त्र वितरण लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री दिगंबर जैन महासमिति (छत्तीसगढ़ अंचल) महिला विंग समय-समय पर लोक कल्याण में सहयोगी कार्यक्रम आयोजित करती रहती है।


admin 









