युवा कैट प्रदेश में आयोजित करेगी व्यापारियों की बिज़नेस मीट एवं स्टार्टअप कार्यशालाएँ
रायपुर। युवा कारोबारी को सशक्त बनाने और प्रदेश में उद्यमिता के नए अवसरों को पंख देने के उद्देश्य से युवा टीम पूरे प्रदेश में एक विस्तृत श्रृंखला के रूप में बिज़नेस मीट एवं स्टार्टअप कार्यशालाओं का आयोजन करेगी ।
इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य युवाओं को बेहतर व्यापारिक ज्ञान, आधुनिक बिज़नेस मॉडल्स, डिजिटल टूल्स, वित्तीय प्रबंधन, ब्रांडिंग, मार्केटिंग एवं स्टार्टअप लॉन्चिंग प्रक्रियाओं के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करना है।
युवा कैट के प्रदेश अध्यक्ष कांति पटेल एवं प्रदेश महामंत्री रतनदीप सिंह ने बताया कि बदलते आर्थिक परिदृश्य में व्यापार के तौर-तरीके लगातार विकसित हो रहे हैं। ऐसे में युवाओं को सही प्रशिक्षण और मंच उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे अपने कौशल और विचारों को सफल उद्यमों में बदल सकें। इसी क्रम में प्रत्येक ज़िले में टार्गेटेड बिज़नेस मीट, मेंटोर सेशन, स्टार्टअप पिचिंग, एवं नेटवर्किंग प्लेटफ़ॉर्म तैयार किए जा रहे हैं।
कार्यक्रमों के माध्यम सेः
1. युवा उद्यमियों को अनुभवी व्यापारियों एवं विशेषज्ञों से संवाद करने का अवसर लेगा।
2. नए स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन, संसाधन एवं बाज़ार तक पहुँच बनाने में सहायता मिलेगी।
3. पारंपरिक व्यापारियों को भी आधुनिक तकनीकों एवं डिजिटल परिवर्तन से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
युवा टीम का यह प्रयास प्रदेश में व्यापारिक विकास की नई ऊर्जा पैदा करेगा तथा युवा उद्यमिता को एक मज़बूत मंच प्रदान करेगा।
जल्द ही इन कार्यक्रमों का विस्तृत कैलेंडर जारी किया जाएगा और सभी ज़िलों में आयोजित होने वाली मीटिंग्स एवं कार्यशालाओं की तिथियाँ घोषित की जाएँगी।
मिटिंग में युवा कैट के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहेः- कान्ति पटेल, रतनदीप सिंह भरत भूषण गुप्ता, विजय पटेल, विक्रांत राठौर, शैलेन्द्र शुक्ला, रौनक पटेल, गिरीश पटेल, निपेश प्रजापति, मनीष सोनी, नागेन्द्र तिवारी, सुरेश वासवानी, राकेश गुप्ता, राकेश लालवानी, विशाल वरयानी, बी.एस. परिहार, मितेश पटेल।

admin 









