अंधविश्वास बना हिंसा की वजह : जशपुर में टोनही बताकर महिला से मारपीट, आठ आरोपी गिरफ्तार

अंधविश्वास बना हिंसा की वजह : जशपुर में टोनही बताकर महिला से मारपीट, आठ आरोपी गिरफ्तार

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अंधविश्वास के चलते एक महिला को टोनही (जादू-टोना करने वाली) बताकर मारपीट करने के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना दुलदुला थाना क्षेत्र के भींजपुर गांव की है। आरोपियों में चार पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं। सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता फौसी बाई ने शिकायत में बताया कि 8 नवंबर की सुबह कुछ लोग उसके घर के बाहर हंगामा कर रहे थे और उसे गालियां दे रहे थे। इसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर मारपीट की और उसे जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए गांव के श्मशान की ओर घसीट ले जाने की कोशिश की। परिजनों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह उसे बचाया।

जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी फूलचंद राम भगत, जो रायपुर में पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक (ASI) हैं, उनकी पत्नी सुनीता भगत की मौत पिछले महीने रायपुर में इलाज के दौरान हुई थी। कुछ तांत्रिकों (बैगा) ने उन्हें विश्वास दिलाया कि फौसी बाई के जादू-टोना से उनकी पत्नी की मौत हुई। इसी अंधविश्वास के चलते उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर हमला किया।

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी फूलचंद भगत समेत सभी आठ हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बैगा और उसके साथी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि अंधविश्वास किस तरह समाज में हिंसा और कानून तोड़ने की घटनाओं को जन्म देता है।