जांजगीर-चांपा में 'डिजिटल दोस्ती' का खौफनाक अंजाम; अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला महाराष्ट्र से गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा में 'डिजिटल दोस्ती' का खौफनाक अंजाम; अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला महाराष्ट्र से गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में ऑनलाइन दोस्ती के नाम पर ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि सोशल मीडिया पर बने एक परिचित ने वीडियो कॉल के दौरान उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और वायरल करने की धमकी देने लगा।

जांच में पता चला कि आरोपी आयुष मौर्य उर्फ शिवम, महाराष्ट्र के ओरिल दिहवा गांव का रहने वाला है। वह युवती से लगातार सोशल मीडिया और वीडियो कॉल पर बात करता था। इसी दौरान उसने गुप्त रूप से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और फिर पीड़िता व उसके परिवार को फोटो-वीडियो भेजकर दबाव बनाने लगा।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तकनीकी ट्रेसिंग के जरिए आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ IPC की धारा 509(ख) और पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।