छत्तीसगढ़ में आज से राहत की शुरुआत, 200 यूनिट तक बिजली बिल अब आधा

छत्तीसगढ़ में आज से राहत की शुरुआत, 200 यूनिट तक बिजली बिल अब आधा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आम उपभोक्ताओं को आज से बड़ी राहत मिली है। राज्य सरकार ने 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना को औपचारिक रूप से लागू कर दिया है। इस फैसले का लाभ लाखों घरेलू उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर मिलने वाला है।

नए प्रावधान के तहत जिन घरों की मासिक खपत 200 यूनिट तक रहती है, उनके बिल का केवल आधा हिस्सा ही वसूला जाएगा। इसका उद्देश्य बढ़ती महंगाई के बीच लोगों की जेब पर पड़ने वाले बिजली खर्च को कम करना है।

ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, योजना से राज्य में आर्थिक रूप से मध्यम और निम्न आय वर्ग के उपभोक्ताओं को तत्काल राहत मिलेगी। इसके साथ ही बिजली भुगतान में नियमितता बढ़ने की उम्मीद भी जताई गई है।

सरकार ने वितरण कंपनियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं, और आज से जारी होने वाले बिलों में इस योजना का प्रभाव दिखाई देगा।