Breaking : रायपुर में बीएलओ के साथ गाली-गलौज और मारपीट, वीडियो वायरल

Breaking :  रायपुर में बीएलओ के साथ गाली-गलौज और मारपीट, वीडियो वायरल

रायपुर। राजधानी रायपुर में एसआईआर अभियान के दौरान बीएलओ के साथ गाली-गलौज और मारपीट का मामला सामना आया है। घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि बूथ क्रमांक 85 की बीएलओ वंदना सोनी
के साथ एक महिला गाली- गलौज और मारपीट कर रही है। महिला मारुति सॉलिटेयर बनियान ट्री कॉलोनी निर्माणाधीन कचना ओवर ब्रिज के पास रहती है। महिला ने  बीएलओ के साथ अन्य निवासियों के साथभी दुर्व्यवहार किया। जब महिला बीएलओ एसआईआर का फार्म लेने गई थी। उसे घर पर फार्म नहीं मिला था।