पं. धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा भिलाई में 25 से आयोजन

पं. धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा भिलाई में 25 से आयोजन
भिलाई (चैनल इंडिया)। इस्पात नगरी पहली बार सनातन धर्म के ध्वजवाहक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन की साक्षी बनने जा रही है। 25 से 29 दिसंबर तक जयंती स्टेडियम के समीप ग्राउंड में दिव्य श्री हनुमंत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। पं. धीरेंद्र शास्त्री प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराएंगे।
आयोजन के संदर्भ में यह जानकारी हनुमंत कथा के आयोजक एवं छत्तीसगढ़ खादी ग्राम उद्योग आयोग के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि 25 को कथा से पहले धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत सिविक सेंटर चौक से कथा स्थल तक शोभायात्रा निकाल कर किया जाएगा। जिसमें महिला, पुरुष सहित सभी आयु वर्ग के लोग शामिल होंगे।
27 को विशेष दिव्य दरबार 
राकेश पांडेय ने बताया कि, कथा के अंतर्गत 27 दिसंबर को विशेष दिव्य दरबार का आयोजन होगा। दिव्य दरबार में पं. शास्त्री श्रद्धालुओं की पर्ची निकालकर समस्याओं के समाधान के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। सेवा समर्पण समिति, दुर्ग द्वारा आयोजित इस कथा के लिए तैयारियां शुरु हो चुकी है।