छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे आज PM मोदी, डीजीपी-आईजी की 60वीं कॉन्फ्रेंस में लेंगे भाग
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं, जहां वे डीजीपी-आईजी की 60वीं अखिल भारतीय कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे। राज्य सरकार और केंद्रीय एजेंसियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े प्रबंध किए हैं। पीएम का यह दौरा पुलिस प्रशासन में सुधार, आधुनिक तकनीक के उपयोग और आंतरिक सुरक्षा की रणनीतियों पर केंद्रित माना जा रहा है।
कॉन्फ्रेंस में देशभर के डीजीपी और आईजी स्तर के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में नक्सल विरोधी अभियानों, साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों, सीमा सुरक्षा और राज्यों के बीच समन्वय को मजबूत करने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक SPG और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से पुख्ता बंदोबस्त किए हैं।
राज्य सरकार ने कार्यक्रम को सफल और सुचारु बनाने के लिए सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पीएम की मौजूदगी के चलते कार्यक्रम से जुड़े सभी सत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

admin 









