रायपुर (चैनल इंडिया)। राष्ट्रपति 20 नवंबर को सरगुजा (अंबिकापुर) में आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होंगी। पूर्व में यह कार्यक्रम 15 नवंबर को आयोजित करने की तैयारी थी लेकिन अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 तारीख को आएंगी। उनके आगमन की सूचना की पुष्टि हो गई है।
पिछले महीने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली जाकर राष्ट्रपति से मिले थे और उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होंने के लिए आमंत्रित किया था। राज्य सरकार राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस को लेकर एक बड़ा कार्यकम करने की तैयारी कर रही है। जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन तीन दिनों का होगा। इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जो रूपरेखा तैयार की गई है, उसके मुताबिक कार्यक्रम के दौरान बैगा-गुनिया हथजोड़ सम्मान निधि की शुरुआत होगी। शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति में लोककला महोत्सव और कर्मा महोत्सव का समापन भी होगा।
उपराष्ट्रपति कल आएंगे
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 5 नवम्बर को रायपुर-राजनांदगांव के प्रवास पर रहेंगे। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन दोपहर 12.35 बजे स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे। उपराष्ट्रपति दोपहर 1.10 बजे पीटीएस ग्राऊण्ड राजनांदगांव पहुंचेंगे और दोपहर 1.10 बजे से दोपहर 1.20 बजे तक स्वागत एवं परिचय प्राप्त करेंगे। दोपहर 1.20 बजे पीटीएस ग्राऊण्ड राजनांदगांव से सडक़ मार्ग द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे स्पीकर हाऊस राजनांदगांव पहुंचेंगे। शाम को वे राज्योत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे।