SRK की ‘किंग’ बनने जा रही भारत की सबसे महंगी एक्शन फिल्म
नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही उनकी अगली फिल्म ‘किंग’ (King) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म भारत की अब तक की सबसे महंगी एक्शन फिल्म बनने जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘किंग’ का अनुमानित बजट करीब ₹350 करोड़ है। फिल्म को यश राज फिल्म्स और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसमें सुहाना खान भी अहम भूमिका में नजर आएँगी, जो शाहरुख के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी।
‘किंग’ को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस, दो टाइमलाइन पर आधारित कहानी और इंटरनेशनल स्टंट टीमों का सहयोग होगा। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद पहले Pathaan और War जैसी ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
फिल्म की रिलीज़ डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन चर्चा है कि यह 2026 में रिलीज़ हो सकती है। अगर रिपोर्ट्स सही साबित हुईं, तो ‘किंग’ न सिर्फ बजट बल्कि एक्शन स्केल के मामले में भी भारतीय सिनेमा का नया मानक तय करेगी

admin 









