गंज पुलिस ने गुम हुए लाखों के ब्रेसलेट को ढूंढ़कर महिला को लौटाया

गंज पुलिस ने गुम हुए लाखों के ब्रेसलेट को ढूंढ़कर महिला को लौटाया

रायपुर। थाना गंज पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है। गुम हुए लाखों रुपये कीमत के सोने का रत्न-जड़ित ब्रेसलेट ढूंढ़कर प्रार्थिया को वापस किया गया। 3 दिसंबर को प्रार्थिया प्रीति लुणावत पति प्रकाश लुणावत उम्र 60 वर्ष निवासी स्टेशन रोड, थाना गंज रायपुर ने थाना गंज में महिला हेल्प डेस्क में सूचना दी थी। 3 दिसंबर को शाम लगभग 6ः30 बजे उसकी ननंद रश्मि जैन का रेलवे स्टेशन के पास एक सोने का रत्न-जड़ित ब्रेसलेट (वजन लगभग 3 तोला, कीमत लगभग 5,00,000 रुपए) गिरकर गुम हो गया था। काफी ढूंढने पर भी नहीं मिला।

सूचना को थाना प्रभारी गंज ने गंभीरता से लेते हुये तत्काल महिला हेल्प डेस्क प्रभारी महिला प्रधान आरक्षक 1674 दुर्गा बघेल चौधरी, आरक्षक 2309 सौरभ यादव, आरक्षक 1924 अशोक राठौड़ एवं आरक्षक 2428 दिनेश वर्मा को रेलवे स्टेशन पर रवाना किया गया। उक्त कर्मचारियों द्वारा रेलवे स्टेशन के पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही आसपास के लोगों व आटो चालकों से पूछताछ कर ब्रेसलेट को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त ब्रेसलेट रेलवे स्टेशन के पास एक ई-रिक्शा चालक को रास्ते में मिला था, जिस पर ई-रिक्शा चालक की पतासाजी कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त ब्रेसलेट को रेलवे स्टेशन के पास रास्ते में मिलना एवं अपने पास रखना बताया गया तथा चालक द्वारा उक्त ब्रेसलेट को पुलिस टीम को वापस किया गया। 

थाना गंज के उक्त कर्मचारियों द्वारा अथक प्रयास एवं सतत् मेहनत से त्वरित कार्यवाही कर प्रार्थिया का उक्त रत्न-जड़ित सोने का ब्रेसलेट बरामद कर  6 दिसंबर को प्रार्थिया प्रीति लुणावत को गुम हुये एक सोने का रत्न-जड़ित ब्रेसलेट सौंपा गया।