कैट एवं स्वदेशी जागरण मंच की “स्वदेशी संकल्प यात्रा” 27 नवंबर को छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी

कैट एवं स्वदेशी जागरण मंच की “स्वदेशी संकल्प यात्रा” 27 नवंबर को छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी

स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक  सतीश कुमार ने कैट के प्रदेश कार्यालय पंहुचकर तैयारियों का लिया जायजा

रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश कार्यालय में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक सतीश कुमार का कैट छत्तीसगढ द्वारा प्रदेश कार्यालय में पुष्पगुच्छ एवं शाल देकर स्वागत किया गया एवं सतीश कुमार की अध्यक्षता में कैट एवं स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों की बैठक हुई।

देशभर में स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत की अलख जगाने हेतु CAIT और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वाधान में निकाली जा रही स्वदेशी संकल्प यात्रा 27 नवंबर को छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव से प्रदेश में प्रवेश करेगी। यात्रा उसी दिन राजनांदगाँव से भिलाई तक भव्य स्वागत एवं जनसंपर्क कार्यक्रमों के साथ आगे बढ़ेगी।

इसी के तहत आज स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक  सतीश कुमार ने CAIT के प्रदेश कार्यालय पहुँचकर सभी तैयारियों और स्वागत कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी एवं स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक जगदीश पटेल ने बताया कि 28 नवंबर को राजधानी रायपुर में विभिन्न व्यापारिक संगठन संयुक्त रूप से इस ऐतिहासिक यात्रा का भव्य स्वागत करेंगे, जहाँ व्यापारियों, उपभोक्ताओं, किसानों, युवाओं और आम नागरिकों को स्वदेशी, स्थानीय उत्पादों और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जागरूक किया जाएगा। यह यात्रा पूरे छत्तीसगढ़ में 2500 किमी से अधिक की दूरी तय करेगी और 16 दिसंबर को महाराष्ट्र की ओर प्रस्थान करेगी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य -स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता, स्थानीय व्यापार और किसानों को प्रोत्साहन, आर्थिक आत्मनिर्भरता का संदेश, वोकल फॉर लोकल को जन-जन तक पहुँचाना।

छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में जनसभाएँ, व्यापारी संवाद, जागरूकता कार्यक्रम और स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार के माध्यम से यह यात्रा एक बड़े सामाजिक-आर्थिक अभियान का रूप लेगी।

CAIT एवं स्वदेशी जागरण मंच छत्तीसगढ़ के सभी व्यापारिक संगठनों, किसानों, युवाओं और नागरिकों से आग्रह करता है कि वे इस राष्ट्रीय आंदोलन का हिस्सा बनकर स्वदेशी के संकल्प को सशक्त करें।

बैठक में कैट, युवा कैट एवं महिला कैट के पदाधिकारी मुख्य रूप से अमर पारवानी, जगदीश पटेल, शंकर त्रिपाठी, उत्तम गोलछा, विक्रम सिंहेदव, राकेश ओचवानी, अवनीत सिंह, राजेन्द्र खटवानी, दीपक विधानी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, महेश जेठानी, विजय शादीजा, कान्ति पटेल, रतनदीप सिंह, भरत भूषण गुप्ता, मधु अरोरा, पिंकी अग्रवाल, सुमन मुथा, विजय पटेल, विक्रांत राठौर, शैलेन्द्र शुक्ला, सुशील लालवानी, हिमांशु वर्मा, रौनक पटेल, अमित गुप्ता, गिरिश पटेल उपस्थित रहे।