Breaking : सीएम हाउस के पास कॉम्प्लेक्स की दुकान में लगी भीषण आग,दमकल और पुलिस टीम मौके पर जुटी

Breaking : सीएम हाउस के पास कॉम्प्लेक्स की दुकान में लगी भीषण आग,दमकल और पुलिस टीम मौके पर जुटी

रायपुर। सीएम हाउस के पास भगत सिंह चौक पर स्थित एक दुकान में भीषण आगजनी की घटना हुई है। हादसे से हड़कंप का माहौल है। तत्काल  दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी गई। मुख्य मार्ग पर स्थित दुकान में अचानक आग की लपटों को देखकर लोग थम गए। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ रही। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि आग की लपटें कुछ ही मिनटों में दुकान के अन्य हिस्सों तक फैल गई थी। फिलहाल आग लगने के कारणों और नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सका है। कॉम्प्लेक्स के कई दुकानों के प्रभावित होने की आशंका है। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।