रायपुर के पास आरंग में भयावह सड़क हादसा: बाइक-स्कूटी की टक्कर में दो की मौके पर मौत

रायपुर के पास आरंग में भयावह सड़क हादसा: बाइक-स्कूटी की टक्कर में दो की मौके पर मौत

आरंग। राजधानी रायपुर से लगे आरंग क्षेत्र में आज एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिससे घटनास्थल पर भयावह मंज़र छा गया। यह दुर्घटना समोदा-कुसमुंद रोड पर हुई, जहाँ एक बाइक और एक स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सड़क पर खून बिखरा देख मौके पर मौजूद लोगों की रूह कांप उठी।

हादसे की सूचना मिलते ही आरंग पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुँची। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के उपरांत शवों को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।

पुलिस टीम ने दुर्घटना के कारणों की जाँच शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।