ठंड के बीच बारिश की चेतावनी शीतलहर के बीच बरसेंगे बदरा, अगले तीन दिन छाए रहेंगे बादल

ठंड के बीच बारिश की चेतावनी शीतलहर के बीच बरसेंगे बदरा, अगले तीन दिन छाए रहेंगे बादल

रायपुर (चैनल इंडिया)। प्रदेशवासियों को अभी कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उन्हें अब ठंड के बीच बारिश का भी सामना करना पड़ेगा। क्योंकि मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।  प्रदेश में अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ठंडी हवाओं के कारण शीत लहर भी चल रही है, जिससे कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है। ऐसे में लोग अब ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं कई लोग ठंड के कारण घर से निकलने के लिए कतरा भी रहे हैं। एक ओर जहां छत्तीसढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, तो दूसरी ओर मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। जी हां मौसम विभाग की माने तो रायपुर और बिलासपुर संभाग के जिलों में अगले तीन दिन बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसे में अब छत्तीसगढ़ वासियों को ठंड के बीच बारिश का सामना करना पड़ेगा।  मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में गहरा दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना बनी हुई। जिसमें रायपुर और बिलासपुर संभाग के जिले शामिल है। इसके अलावा अगले तीन दिनों तक पूरे छत्तीसगढ़ में बादल छाए रहेंगे। इतना ही नहीं तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड भी बढ़ेगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बढ़ती ठंड और शीतलहर की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आमजन की सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विभागीय अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि अत्यधिक ठंड के दौरान अनावश्यक बाहर निकलने से बचें तथा यात्रा को संभव हो तो स्थगित करें।