आज होगी साय कैबिनेट की अहम बैठक, कई विभागीय प्रस्तावों पर फैसला संभव

आज होगी साय कैबिनेट की अहम बैठक, कई विभागीय प्रस्तावों पर फैसला संभव

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि सुबह 11 बजे से महानदी भवन मंत्रालय में साय कैबिनेट की अहम बैठक शुरू होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे और सभी मंत्री इसमें मौजूद रहेंगे।

इस बैठक में अलग-अलग विभागों के कई प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। बुधवार को होने जा रही यह बैठक सिर्फ औपचारिकता नहीं है बल्कि कई नीतिगत फैसलों की दिशा यहीं से तय होगी।

कैबिनेट की चर्चा में जिन मुद्दों के शामिल होने की संभावना है, उनमें आने वाला विधानसभा का शीतकालीन सत्र, धान खरीदी से जुड़े निर्णय, और विभिन्न विभागों की लंबित फाइलें व नीति प्रस्ताव मुख्य रूप से शामिल हैं।