ठंड से बचाने सिंधी काउंसिल छत्तीसगढ़ इकाई की नेक पहल, निशुल्क कंबल वितरण की शुरुआत
रायपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने आज से निशुल्क कंबल वितरण की शुरुआत की। यह अभियान पूज्य लाखेनगर पंचायत से शुरू किया गया।
सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि स्व. कांतादेवी जसवानी, स्व.राजेंद्र रामनानी, स्व. हरिराम सिदारा की स्मृति में निःशुल्क कंबल वितरण किया जा रहा है। संस्था का उद्देश्य है "ठंड में कोई भी जरूरतमंद बिना कंबल न रहे एवं बुजुर्ग व असहाय लोगों को ठंड से बचाना है। इसके लिए कंबल वितरण किया जा रहा है। कंबल पाकर बुजुर्गों ने दिल से आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि बहुत नेक कार्य सिंधी काउंसिल टीम के द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ, पार्षद अम्बर अग्रवाल, दीपक कृपलानी,लक्ष्मीचंद गुलवानी, बालचंद असरानी, बलराम मंधानी, जय केशवानी, आदर्श कलवानी, विजय शर्मा, हेमंत मेघानी, आकाश बजाज, रितेश वाधवा, धनेश मटलानी,मोहित उपस्थित थे।


admin 









