रायपुर में बड़ा हादसा : सातवीं मंजिल से गिरी लिफ्ट, हादसे के वक्त लिफ्ट में सवार थी महिलाएं
बाल-बाल बची जान, नियमित रखरखाव पर उठ रहे सवाल
रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना इलाके में बड़ा हादसा सामने आया है। हादसा 24 नवंबर का था। इंद्रप्रस्थ फेस–2 अपार्टमेंट में हुए भयावह हादसे में लिफ्ट बेकाबू होकर सातवीं मंजिल से नीचे गिरी थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हादसे के वक्त लिफ्ट में महिलाएं मौजूद थीं। गनीमत हैं दोनों महिलाएं सुरक्षित हैं।
बताया जा रहा कि हादसे के दौरान लिफ्ट में दो महिलाएं ऊपर की ओर जा रही थीं। उन्होंने लिफ्ट का पहला गेट खोला तो लिफ्ट अचानक बेकाबू हो गई और तेजी से नीचे की ओर गिरने लगी। अचानक हुए हादसे से महिलाएं डर गई और चीख पुकार मची। हादसे की शिकायत नहीं की गई जिसके कारण पुलिस द्वारा अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। फिलहाल पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू की है। हादसे के बाद लिफ्ट के नियमित रखरखाव पर सवाल खड़े हो रहे हैं। नियमित रखरखाव के अभाव में जान भी जा सकती है। प्रबंधक को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

admin 









