नेट प्रैक्टिस में आज पसीना बहाएंगे भारत और अफ्रीका के क्रिकेटर्स

नेट प्रैक्टिस में आज पसीना बहाएंगे भारत और अफ्रीका के क्रिकेटर्स
कल दोपहर शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होगा मुकाबला
रायपुर (चैनल इंडिया)। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में कल तीन  दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरिज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत भारतीय क्रिकेटर्स आज नेट प्रैक्टिस करते नजर आएंगे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी भी नेट में पसीना बहाएंगे।
 
जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम आज मीडिया से रूबरू होगी। इसके बाद अभ्यास करेगी। वहीं टीम इंडिया की शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसके बाद शाम 5 बजे से 8 बजे तक भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस करेंगे। वनडे मैच के लिए डीआईजी गिरजाशंकर जायसवाल को सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है। छह आईपीएस अधिकारियों को अलग-अलग सेक्टर की सुरक्षा जिम्मेदारी दी गई है। खिलाडिय़ों के होटल के चारों तरफ  सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं। यातायात के 500 अधिकारियों और जवानों की ड्यूट लगाई गई है। रिसोर्ट से स्टेडियम और स्टेडियम से रिसोर्ट के पूरे रूट को सील किया गया है। करीब 1500 पुलिस-अधिकारी पूरी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। इस बार रायपुर के स्टेडियम में पहली बार स्पाइडर कैमरा लगाया जा रहा है। ब्रॉडकास्टिंग टीम ने इसके लिए मैदान के बीचों-बीच स्पाइडर कैमरा स्थापित करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा स्टेडियम में चारों ओर 40 अल्ट्रा-क्वालिटी कैमरे भी लगाए जाएंगे। साथ ही, स्टेडियम की बाउंड्री पर अधिकृत विज्ञापन बोर्ड लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। 
होटल से स्टेडियम तक दो हजार पुलिसकर्मी तैनात
नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में पहली बार होने वाले अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच को लेकर तैयारियां जोरों पर है। फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर्स को देखने के लिए उत्साहित हैं। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) को शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम हैंडओवर किए जाने के बाद यह पहला मौका जब अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच होने जा रहा है। बीसीसीआई के नियमों के तहत सुरक्षा व्यवस्था लगाई जाएगी। यातायात समेत दो हजार पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। होटल, स्टेडियम समेत पूरे रूट पर पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। 
मैच: भारत- दक्षिण अफ्रीका दूसरा वनडे
तारीख: बुधवार, तीन दिसंबर 
स्थान: नवा रायपुर, शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
मैच टाइमिंग: दोपहर 1:00 बजे टॉस होगा, 1:30 बजे से मैच शुरु
हम सब मिलकर उठाएंगे मैच का लुत्फ: सीएम
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीन दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच को लेकर कहा कि यह छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट मैच होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस मैच का लुत्फ  उठाएंगे।