भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम पहुंची रायपुर,एयरपोर्ट पर उमड़ी फैंस की भीड़

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम पहुंची रायपुर,एयरपोर्ट पर उमड़ी फैंस की भीड़

रायपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम सोमवार शाम रायपुर पहुंची। एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ियों का स्वागत करने प्रशंसक बड़ी संख्या में पहुंचे। एक झलक पाने का उत्साह प्रशंसकों में दिखाई दिया। एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा  के बीच खिलाड़ियों को सीधे बस तक ले जाया गया।

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसम्बर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। दूसरे वनडे मुकाबले से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें मंगलवार को नेट प्रैक्टिस करेंगी। रांची में खेले गए पहले वनडे में भारत की टीम ने 17 रन से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब भारतीय टीम 3 दिसंबर को रायपुर में होने वाले दूसरे वनडे में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। तीन मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम भी दूसरे वनडे मैच में जीत दर्ज करने पूरा जोर लगाएगी। बहरहाल रायपुर में होने वाला दूसरा वनडे मैच काफी रोमांचक रहेगा। दोनों टीम जीत के इरादे से पूरा जोर लगाएगी। वही प्रशंसकों को भी रायपुर में होने वाले दूसरे वनडे मैच का बेसब्री से इंतजार है।