शादी के नाम पर धोखा: बिलासपुर में नाबालिग बनी हवस का शिकार, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

शादी के नाम पर धोखा: बिलासपुर में नाबालिग बनी हवस का शिकार, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर एक नाबालिग के साथ बार-बार दुष्कर्म किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने नाबालिग को शादी के सुनहरे सपने दिखाए और उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब पीड़िता ने शादी की जिद की, तो आरोपी मुकर गया और उससे किनारा करने लगा। हताश होकर पीड़िता ने परिजनों को सच्चाई बताई, जिसके बाद पूरे परिवार के होश उड़ गए।

परिजनों की शिकायत पर बिलासपुर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।