लेडीज टेलर से सेक्स की डिमांड,नहीं मानने पर किडनैप करने की धमकी
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई से सनसनीखेज मामला सामने आया है। किसी सिरफिरे ने एक लेडीज टेलर को फोन कर उसके साथ सेक्स करने की बात कही। बात नहीं मानने पर किडनैप करने की धमकी दी। लेडीज टेलर ने अपने पति के साथ खुर्सीपार थाने पहुंच मामला दर्ज कराया है।
दरअसल आरोपी ने अपनी पत्नी के कपड़े सिलवाने के बहाने लेडीज टेलर का फोन नंबर लिया था। फिर फोन पर लेडीज टेलर को परेशान करना शुरू कर दिया। आरोपी दिन और रात में कई बार फ़ोन कर परेशन करता था। फोन पर कई बार आपत्तिजनक बातें कही। जब लेडीज टेलर ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकी देते हुए किडनैप करने की बात कही।
करीब डेढ़ साल पहले आरोपी ने महिला से नंबर लिया था। शुरुआती बातचीत सामान्य थी, लेकिन कुछ ही समय बाद आरोपी बार-बार फोन कर अश्लील बातें करने लगा। विरोध करने पर गाली-गलौज और संबंध बनाने का दबाव झेलना पड़ा। मना करने पर गंदी गालियां और अपहरण की धमकी दी । 28 नवंबर को आरोपी ने अलग-अलग नंबरों से धमकियों की बौछार कर दी।खुर्सीपार पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

admin 









