कोरियर कंपनी की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,सोशल मीडिया से ग्राहकों को करते थे आकर्षित
कानपुर। कोहना थाना क्षेत्र में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है।कोरियर कंपनी की आड़ में देह व्यापार का संचालन किया जा रहा था। इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी के जरिए युवाओं को टारगेट कर फंसाया जाता था।बातचीत बढ़ने पर उनसे संपर्क नंबर लेकर डील सेट की जाती थी। गैंग कपड़ों की फर्जी वेबसाइट भी चला रहा था ताकि पुलिस को धोखा दिया जा सके। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। जल्द खुलासे की संभावना है।
जांच में सामने आया है कि गैंग के सदस्य व्हाट्सऐप और टेलीग्राम पर ग्राहकों से संपर्क कर लड़कियों की ‘डिमांड’ लेते थे और फिर उन्हें दिल्ली तक भेजा जाता था। मामले में शिकायत दर्ज कराने वाले उन्नाव निवासी एक ट्रांसपोर्टर हैं। जो वर्तमान में दिल्ली के पालम में रह रहा है। आरोप है कि उससे जुड़े ब्रोकर सोशल मीडिया के जरिए अश्लील वीडियो और फोटो भेजकर ग्राहकों को जाल में फंसाते थे। उसके अनुसार पूरा नेटवर्क कानपुर से दिल्ली और लखनऊ तक फैला है। इस गैंग में पुराने कानपुर की एक महिला और दिल्ली में रहने वाली रिटायर्ड एसीपी की साली भी शामिल बताई जा रही है।

admin 









