"शादी करने वाले थे अक्षय और शिल्पा!" इस डायरेक्टर ने किया खुलासा

Akshay and Shilpa

"शादी करने वाले थे अक्षय और शिल्पा!" इस डायरेक्टर ने किया खुलासा

नई दिल्ली। बॉलीवुड के 90 के दशक की चर्चित जोड़ी शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार एक समय रील ही नहीं, रियल लाइफ में भी फैंस की पसंदीदा जोड़ी थे। दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे और शादी तक पहुंच चुके थे। लेकिन उनकी दुनिया कुछ ही समय में बदल गई और अब सालों बाद इस रिश्ते के खत्म होने की असली वजह सामने आई है।

फिल्ममेकर और अक्षय कुमार के करीबी सहयोगी सुनील दर्शन ने हाल ही एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि शिल्पा और अक्षय ने गंभीरता से शादी का फैसला किया था। दोनों अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए तैयार थे। लेकिन शिल्पा के परिवार द्वारा रखी गई कुछ शर्तें इस रिश्ते को तोड़ने की वजह बन गईं।

सुनील दर्शन ने बताया कि शिल्पा के पेरेंट्स ने अपनी बेटी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अक्षय के सामने “सिक्योरिटी” से जुड़ी कुछ शर्तें रखीं। उन्होंने साफ किया कि पैरेंट्स की नीयत गलत नहीं थी, लेकिन इससे रिश्ते पर दबाव पड़ा और अंत में दोनों अलग हो गए। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस मामले में शिल्पा के परिवार की कुछ गलतियां भी थीं, हालांकि किस्मत शायद कुछ और लिख चुकी थी।

इंटरव्यू में सुनील ने यह भी कहा कि एक ज्योतिष ने राजेश खन्ना को पहले ही बता दिया था कि अक्षय और ट्विंकल की शादी होगी, उस समय उन्हें यह भविष्यवाणी मज़ाक लग रही थी, लेकिन बाद में वही सच साबित हुई।

इस खुलासे ने पुराने बॉलीवुड गॉसिप को फिर से ज़िंदा कर दिया है, और फैंस इस भूले-बिसरे रिश्ते के उन पहलुओं को जानकर हैरान हैं, जो पहले कभी सामने नहीं आए थे।