रायपुर में ड्रग्स,पिस्टल और जिंदा कारतूस जब्त,युवक गिरफ्तार
रायपुर। रायपुर में एमडीएमए, पिस्टल और जिंदा कारतूस
के साथ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली क्षेत्र के बूढ़ा तालाब के पास आरोपी को पकड़ा गया।
आरोपी के कब्जे से नगदी रकम, स्कार्पियो वाहन एवं आई फोन भी जब्त किया गया है। आरोपी पूर्व में भी हत्या के प्रयास एवं मारपीट के प्रकरणों में जेल में रह चुका है। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 21ए नारकोटिक एक्ट, 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी राहुल ठाकुर उम्र 29 साल निवासी खोखोपारा पंकज गार्डन के पास है। 16 दिसम्बर को थाना कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी। थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बूढ़ा तालाब पास चारपहिया वाहन में सवार एक व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबिर द्वारा बताये वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में एमडीएमए, पिस्टल एवं जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी राहुल ठाकुर वर्ष 2015 में थाना पुरानी बस्ती से हत्या के प्रयास एवं वर्ष 2019 में थाना कोतवाली से मारपीट के प्रकरण में जेल जा चुका है।

admin 









