बेकाबू कार ने दो बाइक को रौंदा दो की मौत, एक की हालत गंभीर

बेकाबू कार ने दो बाइक को रौंदा दो की मौत, एक की हालत गंभीर
मोहला (चैनल इंडिया)। मोहला जिला अंतर्गत आने वाला हाईवे- 930 डेथ स्पॉट बन गया है। लगातार हो रही घटनाओं से मौतों का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है। यहां पर बुधवार देर शाम हुए हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
मानपुर से करीब तीन किलोमीटर दूर तेज रफ्तार कार ने भारी कहर बरपाया है। भिलाई से पखांजूर की ओर जा रही कार ने सामने से आ रही दो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। पहली बाइक पर एक युवक और युवती सवार थे। दूसरी बाइक पर एक व्यक्ति अकेला सफर कर रहा था। टक्कर इतनी तेज थी की कार ने दूर तक दोनों बाइक को घसीट दिया। हादसे में घायलों को तत्काल सडक से उठाकर मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान दो की मौत हो गई। वहीं एक महिला कि स्थिति नाजुक बनी हुई हैं। मृतक का नाम श्रवण टोप्पा खेडेगांव मानपुर और दीपक यादव रायसिंग साल्हे मोहला जबकि प्रमिला मंडावी मिचगांव मोहला गंभीर रूप से घायल है जिसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।