अमित शाह 13 को जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक विजेताओं को करेंगे पुरस्कृत

अमित शाह 13 को जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक विजेताओं को करेंगे पुरस्कृत
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 दिसंबर को जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे। इस दौरे के तय होने के बाद उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने बस्तर ओलंपिक के संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारियों की समीक्षा की। 
बस्तर ओलंपिक का आयोजन 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक जगदलपुर में होगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लगभग तीन हजार विजेता खिलाड़ी संभाग स्तरीय मुकाबलों में भाग लेंगे। इनमें करीब 500 नक्सल पीडि़त और पुनर्वासित नक्सली भी हिस्सा लेंगे। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि बस्तर ओलंपिक केवल खेल प्रतियोगिता नहीं है बल्कि यह समाजिक समरसता और युवा सशक्तिकरण का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि नक्सल पीडि़त और पुनर्वासित नक्सलियों को खेलों में भाग लेने का अवसर देने से उनके पुनर्वास में मदद मिलेगी और उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का प्रोत्साहन मिलेगा। खेल अधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार राशि और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।