श्रेयस अय्यर को झटका : दो महीने रहेंगे बाहर, साउथ अफ्रीका ODI सीरीज से OUT

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर को झटका : दो महीने रहेंगे बाहर, साउथ अफ्रीका ODI सीरीज से OUT

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। मध्यक्रम के धुरंधर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में लगी चोट के कारण करीब दो महीने (आठ हफ्ते) के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। इस वजह से वे नवंबर-दिसंबर में घरेलू साउथ अफ्रीका ODI सीरीज मिस करेंगे।

25 अक्टूबर को सिडनी में खेले गए मैच के दौरान अय्यर को पेट में गेंद लगी, जिससे स्प्लीन (तिल्ली) में चीरा और आंतरिक रक्तस्राव की समस्या हुई। अस्पताल में आईसीयू में भर्ती रहने के बाद अब वे बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं। डॉक्टरों का अनुमान है कि दिसंबर तक वे क्रिकेट से दूर रहेंगे।

अय्यर ने सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर किया, "हालत सुधर रही है, जल्द वापसी करूंगा।" यह चोट 2026 चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी पर भी असर डाल सकती है, लेकिन न्यूजीलैंड सीरीज के लिए उनकी संभावित वापसी की उम्मीद है। बीसीसीआई जल्द आधिकारिक बयान जारी करेगी। फैंस दिग्गज की जल्दी रिकवरी की कामना कर रहे हैं।