डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस आज समापन,पीएम मोदी से सीएम विष्णुदेव साय सहित मंत्रिमंडल और संगठन के नेता करेंगे मुलाकात
रायपुर। आईआईएम नवा रायपुर में 60वीं अखिल भारतीय डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस का समापन होगा। तीसरे दिन की शुरुआत रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अधिकारियों की ब्रेकफास्ट पर चर्चा से हुई।
सुबह 10 बजे से बैठकें शुरू होंगी। पहले सत्र में वे राज्य प्रजेंटेशन देंगे जो अपनी रिपोर्ट पेश नहीं मर पाए थे। प्रजेंटेशन के आधार पर प्रमुख बिंदुओं की समीक्षा की जाएगी। पुलिसिंग में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के उपयोग पर चर्चा होगी।
कॉन्फ्रेंस के दूसरे सत्र में गाइडलाइन तैयार करने की प्रक्रिया पर फोकस रहेगा। सुरक्षा एजेंसियों की जरूरतों, राज्यों के इनपुट और पिछली सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए अंतिम गाइडलाइन का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। साथ ही देश के जियो-पॉलिटिकल चैलेंजेस पर चर्चा होगी।
इसी दौरान ‘मॉडल स्टेट’ भी चुना जाएगा। बेहतरीन प्रैक्टिस को पूरे देश में लागू किए जाने की तैयारी है। दोनों सत्रों के पूरा होने और गाइडलाइन के अंतिम रूप में आने के बाद कॉन्फ्रेंस के औपचारिक समापन की प्रक्रिया शुरू होगी। कॉन्फ्रेंस के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीएम विष्णुदेव साय सहित मंत्रिमंडल और संगठन के नेता मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली रवाना होंगे।

admin 









