छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रखर पांडेय का निधन

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रखर पांडेय का निधन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रखर पांडेय का आज रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में उपचार के दौरान निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें उपचार के लिए भिलाई से रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों के अथक प्रयास के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका। वे वर्तमान में पुलिस मुख्यालय रायपुर में उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर सीआईडी विभाग में सेवा दे रहे थे। कबीरधाम सूरजपुर एवं दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक रह चुके थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में बिलासपुर और राजनंदगांव में भी सेवाएं दे चुके थे। छत्तीसगढ़ सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कल्याण एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आईपीएस प्रखर पांडेय के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।