नाली में कचरा फेकने वाले का नाम बताने पर मिलेगा 500 का इनाम

नाली में कचरा फेकने वाले का नाम बताने पर मिलेगा 500 का इनाम

नगर पालिका ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश

रायपुर। राजधानी रायपुर के नगर पालिका तिल्दा-नेवरा में स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा के नेतृत्व में गांधी चौक नेवरा से निक्की रैली सिंधी कैंप, स्टेशन चौक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक होते हुए डॉ खूबचंद बघेल चौक में समाप्त हुई। इस बीच स्वच्छता का संदेश दिया गया। सभी से अनुरोध किया गया कि दुकान व घरों का कचरा नाली में नहीं डाले, कचरा निर्धारित डस्टबिन में ही डाले और उसे स्वच्छता दीदियों को देने अपील की गई।

पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा ने कहा कि अगर कचरा नालियों में डाला गया और पता चलने पर उससे एक हजार रुपए जुर्माना लिया जाएगा। साथ ही बताने वाले का नाम गुप्त रखकर उसे 500 रुपए इनाम दिया जाएगा।
स्वच्छता रैली में पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा, डॉ खुमान वर्मा, पार्षद ईश्वर यदु, विनोद नेताम, दीनू साहू, संतोष यादव, सतीश निषाद, जयेश पैकरा, अन्नपूर्णा कश्यप, नीता वर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष विकास सुखवानी, किरण वर्मा, मंडल अध्यक्ष मनोज निषाद, लखु नागवानी, सूरज पंजवानी, सीएमओ अनीश ठाकुर सहित अन्य व लोग उपस्थित हुए।