प्रशासन के स्थगन के बावजूद बेखौफ अवैध निर्माण कार्य जारी

प्रशासन के स्थगन के बावजूद बेखौफ अवैध निर्माण कार्य जारी

बलरामपुर से संवाददाता शैलेंद्र कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट 

बलरामपुर। शासकीय बेसकीमती जमीनों पर भूमाफियाओं की नजर है। भू माफियाओं के मनोबल इस प्रकार से बढ़े हैं कि वह सड़क के किनारे भी,जहां से जिले के तमाम आला अधिकारियों का आना-जाना यहां तक की जनप्रतिनिधियों का आना-जाना लगा है,वहां भी अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला चलगली मोड़ के समीप का है।  जहां राष्ट्रीय राज्य मार्ग 343 के बगल में पक्के का निर्माण किया जा रहा है। इसकी शिकायत जब ग्रामीणों के द्वारा की गई तो काम में स्थगन लगाया गया परंतु उसके बाद भी काम धड़ल्ले से जारी है। बताया जा रहा है कि यह कार्य रामानुजगंज में पदस्थ रहे प्रधान आरक्षक जो अपने कार्यशैली को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहा।उक्त प्रधान आरक्षक के कार्य प्रणाली पर तात्कालिक भाजपा नेता रामविचार नेताम द्वारा भी सार्वजनिक सभा में आवाज उठाई गई थी। यहां तक की कई लोग उसे त्रस्त एवं पीड़ित थे। वह अपने दलाल के माध्यम से कार्य को कर रहा है।
गौरतलब है कि लंबे समय से शासकीय भूमि को अतिक्रमण के उद्देश्य से पक्के का निर्माण कार्य किया जा रहा है। सभी लोगों को जानकारी है कि यह निर्माण कार्य किसके द्वारा कराया जा रहा है, परंतु क्षेत्र में प्रधान आरक्षक के द्वारा ऐसा खौफ बनाकर रखा गया था कि कोई भी इसकी शिकायत करने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था। इस बीच जब प्रशासन के संज्ञान में यहां मामला आया तो कार्य पर स्थगन लगाया गया परंतु स्थल लगने के बाद भी कार्य जारी है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर रोक लगा पता है कि नहीं।