कोंडागांव आरक्षक दलित कुर्रे को मिली डॉक्टर की उपाधि

कोंडागांव आरक्षक दलित कुर्रे को मिली डॉक्टर की उपाधि

कोंडागांव से संवाददाता मुकेश राठौर की रिपोर्ट

कोंडागांव। कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। इसे साबित कर दिखाया कोंडागांव के पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ दलित कुर्रे ने, कभी लोगो की हंसी का सामना करने वाले दलित लोगों की जुबान पर लगाम लगाते हुए खुद को साबित कर दिखाया। दलित कुर्रे को दिल्ली विश्व मानव अधिकार सुरक्षा आयोग द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

*अब लिखेंगे डॉक्टर*

कला साहित्य एवं लेखन के साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में कोंडागांव आरक्षक दलित कुर्रे के कार्यों को लेकर विश्व मानव अधिकार सुरक्षा आयोग दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय लेबल पर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देते दलित कुर्रे को डॉक्टर की उपाधि से नवाजा गया। अब दलित कुर्रे अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाएंगे।

*पुलिस कप्तान ने दी बधाई*

दलित कुर्रे के कोंडागांव पहुंचने पर मित्रगण, पुलिस विभाग ने हर्ष व्यक्त करते बधाई दी। दलित जब अपने पुलिस कप्तान अक्षय कुमार से मिलने पहुंचे तो उन्होंने गर्व महसूस करते बधाई एवं शुभकामनाएं देते दलित कुर्रे को सम्मानित करने की बात कही।