परीक्षा परिणाम से होने वाले तनाव को दूर करने हुई पालक-शिक्षक बैठक

परीक्षा परिणाम से होने वाले तनाव को दूर करने हुई पालक-शिक्षक बैठक

जांजगीर-चांपा से संवाददाता राजेश राठौर की रिपोर्ट 

जांजगीर-चांपा। मंगलवार को शा.उ.मा. विद्यालय क्र 1 जांजगीर (सेजेस) में कलेक्टर आकाश छिकारा के आदेशानुसार व जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज के मार्गदर्शन में शिक्षक-पालक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक व्याख्याता दिनेश कुमार चतुर्वेदी ने कहा आने वाले समय में विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। परीक्षा परिणाम घोषित होने के पूर्व तनाव एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, किंतु कई बार बच्चे उस तनाव के चलते अवसाद ग्रस्त हो जाते हैं। यह समय बच्चों व पालकों के लिए बहुत ही संवेदनशील होता है। हमें अपने बच्चों के साथ फ्रेंडली व्यवहार रखना चाहिए। ताकि किसी भी समस्या को आप सभी के साथ साझा कर सकें। परीक्षा परिणाम आपके जीवन के परिणाम नहीं है, हमारा इतिहास गवाह है थॉमस एडिसन जैसे कई विद्यार्थी, पढ़ने में बहुत कमजोर थे लेकिन अपनी लगन और मेहनत से वैज्ञानिक बन गए। उन्होंने प्रेरक कविताएं भी सुनाई।
प्रभारी प्राचार्य बैशाखी पारिया ने कहा जिंदगी को एक क्रिकेट मैच की तरह लेना चाहिए है। इसमें बैटिंग करने वाले सिर्फ आप हैं अपॉरच्युनिटी रूपी जैसी बहुत सारी बाल आएगी, आपके पास एक बॉल मिस होने से कुछ नहीं बिगड़ेगा कभी तो छक्का लगेगा। इसलिए विद्यार्थी फेल होने से डिप्रेशन में न जाए। अगली बार छक्का लगाने के लिए तैयार रहे। सभी विद्यार्थियों में कोई ना कोई गुण खास होता है अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानना है, और अपनी स्किल को डेवलप करना है। सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान कहे जाते हैं। आप जिस फील्ड में अच्छा कर सकते हैं जिसमें अपना करियर बना सकते हैं, उसी फील्ड को चुनिए। विद्यार्थियों को फील्ड चुनने के लिए पालक किसी भी प्रकार का दबाव न बनाएं। सेवानिवृत्त व्याख्याता पी के शांडिल्य ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया बच्चों की तुलना कभी किसी से न करें। इससे बच्चों का प्राकृतिक विकास अवरुद्ध हो जाता है। पालकों एवं विद्यार्थियों ने भी अपनी बात रखी। इस दौरान शिक्षकों में पी सोनी, आस्था सिंह, सुम्मी पांडेय, सरिता निराला, मुकेश कंवर, एचएम आकांक्षा यादव, प्राची पांडेय, रेणुका जैन, सीमा टोप्पो, व्ही अंतरा, विशेष छाबड़ा, नीलम किस्पोट्टा, शुभ्रा मिश्रा, मनोज यादव, सुरेखा नेताम, मिताली चौहान, रेणुका गढ़ेवाल, मेघा अग्रवाल, अनुला दुबे, शालिनी कश्यप, नेहा, अमन गोयल, खुशवंत सिंह सहित दर्जनों पालक उपस्थित रहे।