घरघोड़ा के बरौद डिस्पेंसरी में हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

घरघोड़ा के बरौद डिस्पेंसरी में हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

घरघोड़ा से संवाददाता गौरीशंकर गुप्ता की रिपोर्ट 

रायगढ़। जिला अंतर्गत घरघोड़ा के एसईसीएल बरौद के डिस्पेंसरी में  निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन हुआ। आपको बताना चाहेंगे कि घरघोड़ा ब्लाक मुख्यालय से महज 10 किलो मीटर की दुरी पर एस ई सी एल बरौद माईनस स्थित है बरौद कोयला खदान का संचालन कोल इंडिया की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, जो कि 1111.40 हेक्टेयर के खनन पट्टे क्षेत्र पर खदान की क्षमता 3.5 मिलियन टन प्रति वर्ष है।

आज एसईसीएल बरौद के डिस्पेंसरी में उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल रायपुर के सयुंक्त टीम के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में एंडोस्कोपी, ईसीजी और वायरल मार्कर परीक्षणों के साथ एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का आयोजन एस ई सी एल के बरौद के सब एरिया मैनेजर अरविंद कुमार राय के मार्गदर्शन में किया गया। आज के इस शिविर में क्षेत्र के 102 व्यक्तियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभान्वित हुए।